युवक की कुएं में गिरकर मौत
अरबाज पठाण ( वर्धा )
युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई. यह घटना सालोड हिरापुर गांव में शुक्रवार को सामने आई. मृतक का नाम शुभम पंजाब देशमुख (26) है. जानकारी के अनुसार पंजाबराव व शुभम खेती करते है, परंतु बीते कुछ वर्षों से लागत का खर्च नहीं निकलने के कारण शुभम चिंता में, डूबा था. इस वर्ष भी उसे खेती में घाटा हुआ. अचानक दो दिनों से वह लापता हो गया. जिससे उसकी खोजबीन की जा रही थी. शुक्रवार को घर के कुएं से बदबू आने के कारण झांकने पर शुभम की लाश दिखाई दी. जानकारी सावंगी पुलिस को दी गई. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
Related News
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक” — सहायक फौजदार रियाज खान
30-Nov-2025 | Sajid Pathan
दारू के नशे में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
24-Nov-2025 | Sajid Pathan